UPI Auto Reversal किसी और के खाते में आपके पैसे चले गये हैं तो सिर्फ यह काम करना।

 UPI Auto Reversal किसी और के खाते में आपके पैसे चले गये हैं तो सिर्फ यह काम करना। 






आज के जमाने में हम सभी लोग online व्यापर की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में UPI द्वारा लगभग अपने सभी आर्थिक व्यवहार करनेवाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही हैं।    


हम धीरे धीरे DIGITAL दुनिया की तरफ बढ़ रहे हैं।  दुनिया में कुछ चुनिंदा देश ऐसे हैं जो  UPI  सेवा प्रदान करती हैं।  यह बात हमारी तरक्की को दर्शाती हैं।


आज कल  हम सभी online व्यवहार का इस्तेमाल कर  रहे हैं। लेकिन कभी कभी जल्दबाजी में हम गलत Transactions कर लेते हैं जिस वजह से हमारे पैसे 


किसी दुसरे व्यक्ति के खाते में चले जाते हैं।  ऐसे में हमे UPI Auto Reversal (ऑटो रिवर्सल) का उपयोग करना चाहिए। अगर हमने किए हुए व्यवहार की राशी 


अभी तक ट्रान्सफर नहीं हुई हैं  (Pending Transactions) या फिर पेमेंट फेल (Payment Failure)  हुआ हैं।  इस स्थिती में हम अपनी बँक को या फिर जिस app (paytm ,G pay,Phonpe ) के जरिए हम अपना व्यवहार कर रहे हैं उन्हे सूचित करना जरूरी हैं।  उन्हें अपने खाते गलत कहते में  ट्रान्सफर हुई राशी की details देना चाहिए।  


आपके सर्विस प्रोवाइडर से  इस बात की पुष्टी होने के बाद कुछ समय बाद  उनकी इस बारे में होनेवाली प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी राशी आपके खाते में आ जायेगी।  


Comments